देश का सबसे बड़ा जिला बना लेह

दरअसल भारत सरकार ने नया नक्शा जारी कर दिया है, जिस में देखा जा सकता है की जम्मू कश्मीर के मुकाबले लद्दाख क्षेत्र ज्यादा बड़ा है। लेकिन लद्दाख को 2 जिलों में बांटा गया है।  जिसमें एक है लेह।     और दूसरा है कारगिल
                    प्रतीकात्मक शैक्षिक तस्वीर
  दे कि लेह का एक हिस्सा पाकिस्तान तो दूसरा हिस्सा चीन के कब्जे में है। 1950 में चीनी क्षेत्र पर कब्जा करते हुए वहां से तिब्बत तक जा रही एक सड़क बना ली थी उस समय भारत को इस मामले का पता देर से लगा फिर हुए 1962 युद्ध के दौरान चीन ने इस पर पूरी तरह अपना कब्जा कर लिया और इसे अपने शिंजियांग उइगर से मिला लिया था, इस समय भी यह इलाका चीन के कब्जे में ही है।

बता दें कि आजादी के समय जम्मू कश्मीर में 14 जिले हुआ करते थे। जिसे सरकार ने 2019 में जम्मू कश्मीर का पुनर्गठन करते हुए उन 14 जिलों को 28 जिलों में बदल दिया है

Comments

Popular posts from this blog

प्रदूषण के चलते दिल्ली एनसीआर में स्वास्थ्य इमरजेंसी घोषित

आज से बदला जर्नल नॉलेज, भारत में अब 28 राज्य 9 केंद्र शासित प्रदेश हुऐ